Article

कश्मीरी पंडित के संगठन का कांग्रेस में विलय, कहा- बीजेपी सिर्फ़ मूर्ख बनाती है!

 15 Apr 2024

लोकसभा चुनाव के बीच कश्मीरी पंडितों का संगठन ऑल इंडिया कश्मीरी हिंदू फोरम(एआईकेएचएफ) का 13 अप्रैल को आधिकारिक तौर पर कांग्रेस में विलय हो गया है। कश्मीरी पंडितों के इस संगठन का गठन 1998 में हुआ था। जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने जम्मू में पार्टी मुख्यालय में कश्मीरी पंडितों के इस संगठन के अध्यक्ष रतनलाल भान और संगठन के अन्य पदाधिकारियों का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया। इस मौके पर रतनलाल भान ने कहा कि कांग्रेस में शामिल होना एक बड़ा मौका है। रतनलाल ने कहा कि हम ऐसा महसूस कर रहे है जैसे हम अपने परिवार में वापस आ गए हों। उन्होंने कहा मनमोहन सिंह की केंद्र सरकार ने कश्मीरी पंडितों के लिए बहुत कुछ किया था।


बीजेपी सिर्फ मूर्ख बनाती है


कांग्रेस जम्मू कश्मीर के अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार ने कश्मीरी पंडितों को पिछले 10 सालों में सिर्फ मूर्ख बनाने काम किया है। बीजेपी ने सिर्फ हमारी दुर्दशा का प्रचार कर वोट मांगे, लेकिन हमारे लिए 10 पैसे का काम भी नहीं किया। रसूल वानी ने कहा कि एआईकेएचएफ के सैकड़ों सदस्यों का कांग्रेस में शामिल होना पार्टी के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है। वानी ने अन्य कश्मीरी पंडितों के संगठनों से कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का भी आह्वान किया।


राहुल ने कश्मीरी पंडित को लेकर पीएम को घेरा था

राहुल गांधी ने पिछले साल भारत जोड़ो यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से कश्मीरी पंडित को लेकर सवाल पूछे थे। राहुल गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री को कश्मीरी पंडितों ख़राब हालत को लेकर जवाब देना चाहिए। राहुल ने कहा था की भारतीय जनता पार्टी कश्मीरी पंडित का इस्तेमाल सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए करती है। उन्होंने कहा था बीजेपी ने कश्मीरी पंडितों के हालात को सुधारने के लिए कोई कदम नहीं उठाया।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने 9 अप्रैल को कहा था कि भारतीय जनता पार्टी ने कश्मीरी पंडितों की पीड़ा एवं उनके दुख-दर्द को देशभर में वोट पाने के लिए हथियार के रूप में इस्तेमाल किया।

जम्मू में 17 जनवरी को नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि बीजेपी के शासन के दौरान कश्मीर पंडितों की घाटी में वापसी की प्रक्रिया आगे बढ़ने के बजाय पीछे की ओर खिसक गई है। उन्होंने कहा था कि बीजेपी के पास अपने दस साल के शासन में राम मंदिर के अलावा कुछ दिखने को नहीं है। उन्होंने कहा बीजेपी ने आम जनता के हित के लिए कुछ भी ऐसा नहीं किया गया है, जिसे वे जनता में जाकर बता सकें।